कल से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पूछे जाएंगे 576 से अधिक सवाल

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार 10 दिसंबर को धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा परिसर में शुरू होने जा रहा है। विधासभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सत्र 15 दिसंबर तक जारी रहेगा जिसमें कुल 5 बैठकें होंगी। 10 दिसंबर को शोकोदगार से सत्र का आगाज होगा। 14 दिसंबर का एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चले इसके लिए आज दोपहर 3.00 बजे सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में सता पक्ष और विपक्ष से सदन में शांति बनाए रखने की अपील की जाएगी।
विधासनसभा अध्यक्ष ने बताया कि शीतकालीन सत्र में माननीय सदस्यों द्वारा कुल 576 सवाल भेजे गए हैं। इसमें से 388 सवाल तारांकित और 188 अतारांकित सवाल हैं। इनमें से अधिकतर सवाल नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा माननीय सदस्यों द्वारा निमय-62 के तहत 2 सवाल, नियम-101 के तहत 5 सवाल और नियम-130 के तहत 19 सवाल आए हैं। इन सभी सवालों को आगामी कार्रवाई के लिए सरकार के पास भेजा गया है।
अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यों द्वारा जो सवाल आए हैं उनमें से मुख्यत कोरोना महामारी, कोरोना काल में बेरोजगार हुए योवाओं के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों, कोरोना पीड़ितों के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्थाओं, सड़कों की दयनीय स्थिति, कॉलेज, स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं। इसके अलावा विभागों में खाली चल रहे पदों को भरने, पर्यटन, उद्यान, पेयजल आपूर्ति, आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए निति निर्माण, बढ़ते अपराध और परिवहन व्यवस्था पर आधारीत सवाल हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा सदस्यों और मिडिया के सभी साथियों को फेस मास्क उपलब्ध करवाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना के चलते पत्रकार दीर्घा में एक-एक समाचार पत्र / समाचार एजेंसी का एक समय में एक ही पत्रकार बैठ सकेगा। इसके अतिरिक्त इलैक्ट्रोनिक मिडिया के प्रत्येक चैनल का एक-एक संवाददाता ही पत्रकार दीर्घा में बैठेगा। कैमरामैन फोटोग्राफर और Web Portal के सभी प्रतिनिधियों को गेट नं० 2, 3 और 4 तक ही प्रवेश दिया जायेगा। दर्शक दीर्घा में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है लेकिन कोविड़ महामारी के चलते दर्शक दीर्घा में एक समय में 75 आगन्तुकों को ही विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए पास जारी किये जायेगें इसके लिए पुलिस विभाग और विधान सभा सचिवालय उचित समन्वय बनायेगा।
विधासनभा अध्यक्ष ने सता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से अनुरोध किया है वे सदन के अंदर जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाएं और विधानसभा की परंपराओं और गरिमा का सम्मान करते हुए नियों की परिधि में रहकर जनहित से संबंधित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चो करें।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं