Posts

Showing posts from December, 2021

कल से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पूछे जाएंगे 576 से अधिक सवाल

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार 10 दिसंबर को धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा परिसर में शुरू होने जा रहा है। विधासभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सत्र 15 दिसंबर तक जारी रहेगा जिसमें कुल 5 बैठकें होंगी। 10 दिसंबर को शोकोदगार से सत्र का आगाज होगा। 14 दिसंबर का एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चले इसके लिए आज दोपहर 3.00 बजे सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में सता पक्ष और विपक्ष से सदन में शांति बनाए रखने की अपील की जाएगी। विधासनसभा अध्यक्ष ने बताया कि शीतकालीन सत्र में माननीय सदस्यों द्वारा कुल 576 सवाल भेजे गए हैं। इसमें से 388 सवाल तारांकित और 188 अतारांकित सवाल हैं। इनमें से अधिकतर सवाल नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा माननीय सदस्यों द्वारा निमय-62 के तहत 2 सवाल, नियम-101 के तहत 5 सवाल और नियम-130 के तहत 19 सवाल आए हैं। इन सभी सवालों को आगामी कार्रवाई के लिए सरकार के पास भेजा गया है। अध्यक्ष ने बताया कि सदस्यों द्वारा जो सवाल...