राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जद्रांगल बडोई में एनएसएस यूनिट के छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स दिवस मनाया गया
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा आज राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जद्रांगल बडोई में एनएसएस यूनिट के छात्र-छात्राओं द्वारा एड्स दिवस मनाया गया इस बैठक में एनएसएस प्रभारी नीलम कुमारी व योगराज गिल ने सभी बच्चों को एड्स के बारे में जागरूक किया ,एनएसएस यूनिट ने आज छात्रों द्वारा स्कूल के आसपास के क्षेत्रों में एक रैली का आयोजन किया गया विद्यालय में एड्स पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और ड्राइंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय विजय अवस्थी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को एड्स जागरूकता के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की व जानकारी दी गई।