Posts

Showing posts from September, 2022

भक्ति रंग में रगां उथड़ा ग्रा

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला जिला मुख्यालय धर्मशाला के नजदीक उथड़ा ग्रा में भगवान श्री गणेश जी का पूजन गणेश चतुर्थी के दिन  31 अगस्त को गणपति बप्पा मोरिया की विविधत स्थापना की गई थी। तथा 5 दिन पूजा करने के बाद श्रीराम युवा मंडल  उथड़ा ग्रा के सदस्यों व  पूरे गाँव वासियों द्वारा भगवान श्री गणेश जी कि भव्य झांकी निकालकर इस मूर्ति का  बनेर खडड में विसर्जन किया गया।